Wix vs WordPress में कौन सा है आपके लिए बेस्ट वेबसाइट बिल्डर – वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारे वेबसाइट बिल्डर उपलब्ध हो चुके हैं लेकिन इनमें से अधिकतर WordPress सबसे अधिक पॉपुलर माने जाते हैं। यदि आप कोई नया वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं और आपके समझ में यह नहीं आ रहा है कि Wix और WordPress.org में से किस वेबसाइट बिल्डर का उपयोग करना सही है, तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Wix और WordPress में कौन सा वेबसाइट बिल्डर आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़े ही आसानी से यह तय कर पाएंगे कि Wix vs WordPress में कौन सा है आपके लिए बेस्ट वेबसाइट बिल्डर?
Contents
Wix vs WordPress में कौन सा है आपके लिए बेस्ट वेबसाइट बिल्डर?
1. Ease To Use
Wix
Wix पर किसी भी वेबसाइट को बिल्ड करने से पहले टेंपलेट्स कलेक्शन दिखाई देते हैं जिसमें से आप किसी भी टेंप्लेट को चुनकर उससे संबंधित वेबसाइट बना सकते हैं। जैसे यदि आप कुकिंग से संबंधित वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसमें आपको कुकिंग टेंपलेट भी मिल जाएगा। इसे सेलेक्ट करने के बाद आप अपना वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए आप वेबसाइट को बड़े ही आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें उपलब्ध dropdown-menu का इस्तेमाल करके बिना एडिटर को छोड़े हुए एक नया पेज भी बना सकते हैं।
WordPress
WordPress पर आपको किसी भी कंटेंट और टीम को कस्टमाइज करने के लिए विजुअल एडिटर की सुविधा मिलती है। हालांकि इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप पेज बिल्डर की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन आप अलग अलग पेज बिल्डर का उपयोग करके इस फीचर का भी लाभ ले सकते हैं। यदि आप पहली बार WordPress का उपयोग कर रहे हैं और अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से कस्टमाइज करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत जानकारी लेने की आवश्यकता पड़ेगी।
Conclusion
Wix- Winner
WordPress- Lose
Read More – Wix.com क्या है? Wix.com पर Free Website कैसे Creat करें?
2. Pricing and Costs
Wix
यदि आप Wix के जरिए फ्री में वेबसाइट डेवलप करना चाहते हैं तो बेसिक प्लान के साथ ऐसा कर सकते हैं। लेकिन यदि आप बेसिक प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो वेबसाइट के टॉप और बॉटम में ब्रांड का विज्ञापन दिखाई देने लगता है। इसके साथ ही साथ आप अपनी वेबसाइट के लिए खुद का डोमेन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ बेसिक प्लान में Google Analytics, Favicons, eCommerce आदि add-ons का भी उपयोग नहीं किया जा सकता है। यदि आप अपने प्लान को अपग्रेड करते हैं तो आपको इन सभी सुविधाओं को लाभ करने का मौका मिलेगा।
WordPress
WordPress पर फ्री में वेबसाइट बनाया जा सकता है लेकिन एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेब होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए WordPress वेब होस्टिंग और डोमेन नाम के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि WordPress खुद Bluehost कंपनी से होस्टिंग और डोमेन लेने के लिए रिकमेंड करता है। इसके अलावा आपको WordPress में फ्री प्लगइन और बहुत सारे फ्री थीम भी मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
Conclusion
Wix- Loss
WordPress- Winner
3. Design and Layout
Wix
यदि आप Wix पर साइड डिजाइन करना चाहते हैं तो इसमें पहले से ही 500 से अधिक टेंपलेट मिल जाते हैं जो आपकी वेबसाइट को और भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह सभी टेंप्लेट काफी रिस्पांसिव होते हैं और HTML5 कोडिंग के साथ आते हैं। यहां पर अलग-अलग कैटेगरी की साइट बनाने के लिए अलग-अलग टेंपलेट दिए गए हैं। हालांकि जब आप किसी एक टेंपलेट को चुन लेते हैं तो आप उसे दोबारा मॉडिफाई नहीं कर सकते हैं।
WordPress
यदि आप WordPress वेबसाइट बना रहे हैं तो यहां पर आपको बहुत सारे प्रीमियम और फ्री थीम्स मिल जाएंगे। यदि आप फ्री थीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें लिमिटेड फीचर्स और सपोर्ट मिलते हैं जबकि प्रीमियम थीम में अनलिमिटेड सपोर्ट और कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। WordPress पर आप छोटा एवं बड़ा किसी भी प्रकार का वेबसाइट बना सकते हैं।
Conclusion
Wix- Loss
WordPress- Winner
4. Plugins and Apps
Wix
यदि आप Wix पर अतिरिक्त फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें पहले से ही 200 से अधिक ऐप्स दिए गए हैं जिसमें contact forms, gallery, comments, email list, इत्यादि शामिल हैं। इसमें से कुछ ऐप्स बिल्कुल फ्री हैं लेकिन कुछ ऐप्स के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता पड़ती है।
WordPress
WordPress पर लगभग एक लाख से भी अधिक फ्री एवं प्रीमियम प्लगिन्स उपलब्ध है। यदि आप अपने वेबसाइट पर किसी भी फीचर को जोड़ना चाहते हैं तो प्लगइन का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। हालांकि सीमित फीचर्स का यूज करने के लिए आपको इसमें बहुत सारे फ्री प्लगिन्स मिल जाएंगे लेकिन यदि आप अतिरिक्त फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लगइन लेने की आवश्यकता पड़ेगी।
Conclusion
Wix- Lose
WordPress- Winner
5. E-commerce (Online Shop)
Wix
यदि आप Wix पर ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको इसका पेड प्लान लेने की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि बेसिक प्लान में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है। इसके साथ ही साथ Wix पर बनाए गए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको सिर्फ PayPal or Authorize.net का सपोर्ट ही उपलब्ध है। इसके अलावा यदि आप Wix कॉमर्स वेबसाइट के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करते हैं तो आपको मंथली फीस पेमेंट करने की आवश्यकता पड़ेगी।
WordPress
यदि आप WordPress पर e-commerce वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो बड़े ही आसानी से WooCommerce का उपयोग कर सकते हैं। WordPress WooCommerce का उपयोग करके आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट को और भी प्रोफेशनल बनाने के लिए कई सारे प्रीमियम और फ्री WordPress E-commerce Plugins उपलब्ध है।
Conclusion
Wix- Lose
WordPress- Winner