Wix.com क्या है? Wix.com पर Free Website कैसे Creat करें? – वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारे वेबसाइट बिल्डर उपलब्ध हैं जिसमें से wix.com भी काफी पॉपुलर है। wix.com पर किसी भी वेबसाइट को बनाने से पहले कई सारे टेम्प्लेट्स मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा यहां पर ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से वेबसाइट को कस्टमाइज करना भी काफी आसान हो जाता है। किसी भी वेबसाइट को बनाने से पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि सबसे अच्छा वेबसाइट बिल्डर कौन सा है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि wix.com क्या है? Wix.com पर Free Website कैसे Creat करें?
Contents
Wix.com क्या है
Wix.com एक इजराइली क्लाउड आधारित वेब डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है जो आपको वेबसाइट डिवेलप करने और वेबसाइट को होस्ट करने में मदद करता है। wix.com को Avishai Abrahami, Nadav Abrahami और Giora Kaplan द्वारा 2006 में शुरू किया गया था। वर्तमान समय में wix.com पूरी दुनिया में चल रहा है और इस पर बहुत सारे लोग अपना वेबसाइट भी डेवलप कर रहे हैं।
Wix.com कैसे काम करता है?
Wix.com का इस्तेमाल करके आप अपनी खुद की वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं। दरअसल wix.com एक होस्टिंग के रूप में भी काम करता है और साथ ही साथ यह खुद का डोमेन भी बेचता है। यदि आप wix.com पर अपना वेबसाइट डिवेलप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डोमेन खरीदने की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही साथ यहां पर आपको पहले से ही अलग-अलग कैटेगरी के कई सारे टेंपलेट्स दिए गए होते हैं जिनमें से किसी एक को सेलेक्ट करके वेबसाइट डिजाइन और कस्टमाइजेशन शुरू किया जा सकता है।
Wix.com वेबसाइट पर पहले से ही कई सारे प्लान दिए गए होते हैं। फ्री प्लान यानी बेसिक प्लान का उपयोग करके आप मात्र वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन उसमें कस्टम डोमेन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन यदि आप इनके प्रीमियम प्लान को खरीदते हैं तो इसमें आपको कई प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं। इतना ही नहीं आपको कई सारे प्रीमियम टेंप्लेट और प्रीमियम ऐड-ऑन भी फ्री में मिलते हैं।
Read More – Tumblr पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Wix.com Plans
जैसा कि हमने आपको बताया कि wix.com पर कई अलग-अलग प्लान उपलब्ध है। अलग-अलग प्लान पर आपको अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। इन सभी के बारे में आपको नीचे बताया गया है।
Free Plan
यदि आप wix.com के फ्री प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें सिर्फ वेबसाइट बनाने की सुविधा मिलती है। इसमें आप खुद का डोमेन भी इस्तेमाल में नहीं ला सकते हैं और साथ ही साथ यहां पर आपको किसी भी प्रकार के फीचर का उपयोग करने की छूट नहीं रहेगी। इतना ही नहीं यहां पर आपके वेबसाइट के टॉप और बॉटम में wix.com के द्वारा चलाए गए एड्स ही दिखाई देंगे। क्योंकि यही इनके आय का जरिया होता है। यदि आप wix.com द्वारा दी जा रही फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रीमियम प्लान लेने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
Premium Plan
Wix.com के प्रीमियम प्लान में आपको वे सभी फीचर्स मिल जाएंगे जो अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर उपलब्ध कराते हैं। जैसे:
• Unlimited Bandwidth
• 10GB Storage
• 1 Year Free Domain
• Connect Your Domain
• Remove Wix.com Ads
• Use Customized Fevicon
• Premium Support
• Online Store, Etc.
हालांकि अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर के मुकाबले wix.com का चार्ज थोड़ा अधिक है लेकिन यह आपको क्लाउड होस्टिंग उपलब्ध कराता है और साथ ही साथ इसमें आपको 1 साल के लिए फ्री डोमेन भी उपलब्ध कराया जाता है। यदि आप प्रीमियम प्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको wix.com की ओर से विज्ञापन नहीं दिखाई जाते हैं। बल्कि इसके जगह पर आप गूगल ऐडसेंस और अन्य एड नेटवर्किंग कंपनियों के एड्स दिखा सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको वेबसाइट का फ्री बैकअप लेने की सुविधा भी मिल जाती है।
Wix.com पर Free Website कैसे Creat करें?
• यदि आप wix.com पर Free Website Creat करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें और ईमेल आईडी की मदद से अपना अकाउंट बनाएं।
• अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने वेबसाइट का नाम और कैटेगरी चुनना पड़ेगा। इसके बाद आपको उस कैटेगरी से संबंधित कई सारे टेंपलेट्स दिखाई देने लगेगी जिनमें से किसी एक को चुन कर आप वेबसाइट Creat करना शुरू कर सकते हैं।
• यदि आप बेसिक प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपको wix.com का Sub-domain मिलेगा, लेकिन यदि आप wix.com के प्रीमियम प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें खुद का डोमेन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• Wix.com पर वेबसाइट बनाने के लिए आप इसके ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर का इस्तेमाल करके एक बेहतर वेबसाइट कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।