दोस्तों अगर आपका कोई blog या website है तो आपको सबसे ज्यादा परेशानी उसकी speed को ले कर रहती होगी। आज का हमारा टॉपिक है WordPress website ki speed kaise badhaye?
कोई भी blog बनाने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे आपकी hosting, theme बोहोत ज्यादा मायने रखती है की आपका blog और website की speed कैसी होगी।
आज मै आपको कुछ तरीके और plugins की मदद से बताऊंगा की आप अपनी website की speed कैसे increase कर सकते है। तो चलिए दोस्तों सुरु करते है आज के इस टॉपिक को।
Contents
- 1 Website की Speed बड़ाना क्यों जरुरी है? WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye
- 2 Website की Speed कितनी होनी चाहिए?
- 3 WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? WordPress Speed Optimization Tips in Hindi
- 4 WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? WordPress Plugins की मदद से Speed बढ़ाये।
- 5 Website की Speed कैसे Check करे?
Website की Speed बड़ाना क्यों जरुरी है? WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye
हमें website की speed पर इसलिए focus करना चाहिए क्युकी Google का कहना है की जिसकी website का loading time यानि की speed अच्छी होगी उसी को हम ranking में ऊपर रखेंगे।
और दोस्तों अगर हमारी website या blog की speed जितनी ज्यादा अच्छी होगी हमे उतनी ही अच्छी ranking और ज्यादा से ज्यादा organic traffic मिलेगा।
speed को optimize करने से हमारी website का Bounce Rate भी कम होगा, इससे Google के पास एक अच्छा signal जाएगा। जिससे Google को लगेगा आपकी website एक Athority website है और आपका content भी अच्छा है। और Google आपकी website की ranking को ऊपर ले आएगा।
Website की Speed कितनी होनी चाहिए?
दोस्तों एक survey के अनुसार पता चला था अगर आपकी website कम से कम 3 सेकंड के अंदर खुलती है तो आपको अच्छा traffic मिलेगा और अगर आपकी website 5 से 10 सेकंड लेती है खुलने में तो आप अपनी website का traffic खो देंगे। आपकी website पर आने वाला traffic किसी दूसरी website पर चला जाएगा।
WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? WordPress Speed Optimization Tips in Hindi
Step 1:- जैसा की मैंने सुरु में बताया कोई भी blog बनाने से पहले आपको एक अच्छी company से hosting खरीदना है। क्यकि अगर आपने गलती से भी गलत hosting खरीद ली तब आप चाह कर भी अपनी website की speed को नहीं increase कर पाएंगे।
Step 2:- दूसरी चीज आपको एक lite weight theme का इस्तेमाल करना है जो mobile-friendly हो और fast loading हो। मैंने अपने पिछले आर्टिकल में कुछ themes बताई थी आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते है।
Step 3:- अगर आप अपनी website या blog में image का इस्तेमाल कर रहे है तो, आपको ध्यान देना है आप जब भी कोई image का इस्तेमाल करे तो उसको compress कर ले। इससे आपकी website जल्दी load होने लगेगी।
website ki speed kaise badhaye – Image को compress करना बोहोत जरुरी है और मै आपको एक tool recommend करूँगा आप “Compress Jpeg” का इस्तेमाल करे। ये tool आपकी किसी भी तरह की image को बड़ी आसानी से compress कर देता है।
अगर आप इन तीन steps को अच्छे से follow करते है तो आपको अपनी website में ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा और आपकी website की speed पहले से बोहोत अच्छी हो जायेगी।
WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? WordPress Plugins की मदद से Speed बढ़ाये।
अगर आपको अपनी WordPress website की speed को और भी optimize करना है, या आप चाहते है मेरी website blog की speed superfast हो जाए तो आप इन 4 plugins का इस्तेमाल जरूर करे।
1) W3 Total Cache (1+ Million Active Installations)
ये plugin आपके website के load time को कम करता है जिससे आपकी website की speed कुछ हद तक बड जाती है।
2) Autoptimize (1+ Million Active Installations)
Autoptimize आपकी website में जितने भी scripts इस्तेमाल होती है Css, Html, java, और भी जो elements होते है जैसे Google Fonts, emoji इसी सब को optimize करता है।
3) WP-Optimize (900,000+ Active Installations)
दोस्तों ये plugin जितनी भी cache files होती है उनको clean यानि की remove करता है। आपकी website में जितने भी spammy comments, deleted files इन्ही सब को clean करता है।
4) Smush (1+ Million Active Installations)
ये plugin आपकी website में जितनी भी images है उनको resize और compress करता है। जिससे आपकी website की speed कुछ ही सेकण्ड्स में boost हो जाती है।
लेख पढ़ें:- Top-10 Best WordPress Free Plugins जो आपको जरूर इस्तेमाल करने चाहिए।
Website की Speed कैसे Check करे?
दोस्तों speed test करने के लिए मै आपको 2 tools recommend करूँगा जो आपको बिलकुल सही और accurate results देंगे। आप बस अपनी website का URL डाल दे और आपके सामने results आ जाएंगे।
1) PageSpeed Insights
2) GTmetrix
निष्कर्ष :
दोस्तों आप इन tips को जरूर इस्तेमाल करे और अगर ये tips काम करती है और आपकी website पहले से ज्यादा fast load होती है तो आप मुझे comments करके जरूर बताये।
इन सारे तरीको को मैंने खुद इस्तेमाल करा और देखा की मेरी website की speed पहले से बोहोत बेहतर हो गयी है। दोस्तों ये एक free method है speed को बढाने का।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मुझे आशा है आपको मेरा topic “WordPress website ki speed kaise badhaye” पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे share जरूर करे और comment करे। अगर आपके मन में कोई सवाल है या आपको कुछ समझ न आया हो तो मुझे comment करके जरूर पूछे।
मिलते आप लोगो से अगले blog पोस्ट में, अपना मह्त्वपूर्ड समय देने के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद।