1 जून से बदलने जा रहे हैं Google और YouTube के कुछ नियम , पढ़ें 4 जरूरी बातें – आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन और इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। जो लोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं वह सभी इंटरनेट भी यूज़ करते हैं और इसमें Google और YouTube जैसे चर्चित सर्विस का भी उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं Jio जल्द ही Itel के साथ मिलकर भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसी के साथ पब्जी मोबाइल एक बार फिर भारत में वापस आने जा रहा है। 1 जून के बाद से आपको बहुत सारे ऐसे बदलाव और नई चीजें देखने को मिलेंगी।
1 जून से बदलने जा रहे हैं Google और YouTube के कुछ नियम, पढ़ें 4 जरूरी बातें
1 जून से Google Storage में Upload नहीं कर सकेंगे Unlimited Data:
1 जून से Google अपनी एक खास सर्विस में बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिससे यूजर्स को काफी झटका लगने वाला है। दरअसल पहले फ्री यूजर्स अनलिमिटेड फोटोज और डाटा Google स्टोरेज में अपलोड कर सकते थे, जबकि 01 जून के बाद से ऐसा नहीं होगा। अब Google आपको मात्र 15GB फ्री स्टोरेज देगा, जिसमें आपके Gmail के ईमेल, फोटोज, डाटा इत्यादि शामिल हैं।
Read Also : बिना क्वालिटी कम किए वीडियो साइज कम कैसे करें?
इतना ही नहीं Google Drive पर भी आप मात्र 15GB तक ही डाटा का बैकअप बना सकते हैं। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो Google Photos, Gmail और Google Drive सभी को मिलाकर मात्र 15GB का स्टोरेज मिलेगा। पहले यह स्टोरेज अनलिमिटेड था, जिसके चलते लोग अपना अधिक से अधिक डाटा फ्री में सेव कर पाते थे। लेकिन अब आप मात्र 15GB तक ही फ्री में सेव कर सकते हैं।
यदि आपको इससे अधिक डाटा की जरूरत है तो इसके लिए आपको Google One का मिनिमम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। Google One का मिनिमम सब्सक्रिप्शन ₹130 प्रति माह से शुरू होता है जिसमें आपको 100GB डाटा मिलेगा। यदि आप इसके 1 साल के वाले प्लान को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹1300 का भुगतान करना पड़ेगा।
1 जून से YouTube Earning पर देना होगा Tax
आज के समय में बहुत सारे लोग YouTube पर Videos बनाकर अच्छी खासी Earning कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है क्योंकि 1 जून से YouTube अपने सर्विस में बड़ा बदलाव करने वाला है। अब आपको अपने YouTube Videos पर आए American Views से हुए Earning पर टैक्स देना पड़ेगा।
इस नए टैक्स पॉलिसी की शुरुआत 1 जून से शुरू होगी जिसमें आपको American Views पर हुए Earning का 15% टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। Google Adsense में इसके लिए Tax Form भी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किया है। आप अपने Google Adsense अकाउंट में विजिट करके डैशबोर्ड पर नोटिस देख सकते हैं और दिए गए लिंक पर क्लिक करके Google Adsense Tax Form भर सकते हैं।
1 जून से खरीद सकते हैं भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
हाल ही में Itel ने A23 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे 1 जून से खरीदा जा सकता है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹4999 थी। लेकिन Jio ने एक ऑफर के तहत इसे ₹3899 में खरीदने का मौका दिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टफोन को खरीदने के बाद यूजर्स को ₹3000 के बेनिफिट वाउचर्स भी दिए जा रहे हैं।
इन वाउचर्स को Redeem करने के लिए आपको इस स्मार्टफोन में सबसे पहले Jio की सिम लगानी होगी और उसमें ₹249 का या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना पड़ेगा। आप इस स्मार्टफोन को Reliance Digital Store, My Jio Store, reliancedigital.in या अन्य किसी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन में आप सिर्फ Jio सिम से ही इंटरनेट चला सकते हैं।
18 जून तक लॉन्च हो सकता है Battlegrounds Mobile India
PUBG गेम के शौकीन लोगों के लिए 18 जून तक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। Krafton Games ने PUBG Mobile को रीब्रांड करते हुए Battlegrounds Mobile India गेम को डेवलप किया है। सूत्रों की माने तो इसे 18 जून तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि Battlegrounds Mobile India गेम के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन पहले से ही Google Play Store पर शुरू हो चुके हैं। अब इसे जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। IGN India की रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम को 18 जून तक लांच किया है। इस बात की जानकारी Krafton Games के एक कर्मचारी ने दी है।