Quora की मदद से अपने Blog और Website पर Traffic कैसे लाये?
दोस्तों अगर आपकी website में traffic नहीं आ रहा है और आप परेशान है की अपने blog और website में traffic कैसे लाये, तो आज मै आपके लिए एक ऐसा platform ले कर आया हु जहा से आप बोहोत सारा traffic अपनी website में ला सकते है।
लेख पढ़ें:- Social Bookmarking Websites List – High DA-PA Social Bookmarking Submission Sites
Quora क्या है?
Quora एक question/answer की website है जहा पर लोग किसी भी प्रकार के questions पूछ सकते है। और लोग चाहे तो Quora में किसी भी question का answer दे सकते है।
Quora एक बोहोत ही मशहूर website है जहा पर आप अपनी knowledge को बढ़ा सकते है। और जैसा चाहे वैसा question पूछ सकते है। और किसी भी प्रशन का उत्तर दे सकते है।
लेख पढ़ें:- Classified Submission क्या है इसे कैसे करे पूरी जानकारी – Free Classified Submission Sites List in Hindi
Quora की मदद से अपने Blog और Website में traffic कैसे लाये?
मै आज आपको बताऊंगा की Quora से आप अपनी website में कैसे बोहोत आसानी से traffic ला सकते है। दोस्तों Quora एक question/answer website है यहाँ पर आप अपने topic से संभंधित quetions का answer दे कर अपने blog या website में traffic ला सकते है।
traffic लाने के लिए सबसे पहले आपको Quora में अपना account बनाना पड़ेगा, आप अपनी email id से Quora में signup करके account create कर सकते है। account बनाने के बाद आपको अपनी profile बना लेनी है।
अपना account अच्छे से setup कर ले और अपने blog के 5 सबसे best article के links अपनी profile में जरूर डाले।
हर रोज 3 से 4 सवालो का जवाब दे और जवाब देने के बाद लिखे बाकी के answers के लिए मेरी profile check करे और अपने answer के अंत में अपनी profile का link जरूर दे। इससे आपका Quora account भी नहीं बैन होगा और आपके blog में targeted traffic भी आएगा।
दोस्तों यकीन मानिये आप Quora से हर तरह का traffic अपनी website में ला सकते है, आपको बस Quora के search bar में अपने topic या blog से related keyword type करना है और आपके keyword के अनुशार आपको Quora में बोहोत सारे questions मिल जाएंगे।
आप उन quetions का answer दे कर अंत में अपनी website या blog का link दे सकते है और ये लिख सकते है की बाकी की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog को पढ़े।
ऐसा करने से कोई भी user आपके answer को पढ़ कर आपके link पर जरूर click करेगा और आपकी website पर visit करेगा। अगर आप Quora में 2 से 3 account बना कर एक दिन में 10 से 15 questions का जवाब लिखते है और अपने जवाब के साथ अपने blog का link देते है तो आपकी website में आराम से 1000 से 5000 तक traffic आना चालू हो जाएगा।
दोस्तों traffic तुरंत आना चालू नहीं होगा ऐसा आपको 2 से 3 महीनो तक करना होगा और जैसे जैसे आपके question / answers लोग पड़ेंगे और अगर आपका question rank करता है Google में तो इससे आपको बोहोत सारा traffic देखने को मिलेगा अपनी website पर। इस पूरी प्रक्रिया में आपको शुरुआत में थोड़ी बोहोत मेहनत करनी पड़ेगी तभी आपको एक अच्छा result देखने को मिलेगा।
लेख पढ़ें:- Dofollow Backlink Kaise Banaye? Backlinks बनाने का सबसे आसान तरीका।
Note: दोस्तों अगर आपका Quora account नया नया है तो आपको शुरुआत में हर question के answer में link नहीं लगाना है, ऐसा करने से आपका Quora account suspend हो जाएगा या फिर आपका answer delete कर दिया जाएगा। Quora se traffic kaise badhaye?
आपको starting में 2 से 3 question के जवाब देने है और लोगो की post को like और comment करना है। अपनी Quora की profile बनानी है अच्छे से और लोगो के groups join करने है फिर कुछ दिनों बाद आप आराम से अपने answers में link लगा सकते है।
जरुरी नहीं है आप हर answer में अपनी website या blog का link लगाए कुछ answers में आप अपनी profile का link भी दे सकते है।