गूगल सर्च कंसोल क्या हैं? – अगर आप गूगल सर्च कंसोल के बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं. यह गूगल का फ्री टूल हैं, जो कि वेवसाइट के लिए बहुत ज़रुरी हैं। इसमें आप स्वयं की वेवसाइट इस के वेबमास्टर टूल में एड कर सकते है। गुगल सर्च कंसोल का उपयोग कर आप अपनी वेवसाइट पर ट्रैफिक जनरेट कर सकते है।
गुगल सर्च कंसोल को गुगल के द्वारा डेवलप किया गया है। इस वेब टूल का यूज करके आप अपनी वेवसाइट के परफॉर्मेंस को रियल टाइम में ट्रैक करने एवम् वेवसाइट में मौजूद यूआरएल को इंस्पेक्ट करने के लिए काम में ले सकते है। यह आपकी वेवसाइट पर जो एरर आती हैं जिसकी जानकारी गूगल सर्च कंसोल मेल पर मैसेज करता हैं। ताकी आप होने वाले एरर को रिसॉल्व कर सकें।
अभी गूगल ने एक ऑफिशियल प्लगइन साइट कीट बाय गुगल लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप को गूगल सर्च कंसोल की सारी रिपोर्ट वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पेज पर मिल जाएगी। इस पर आप अपनी वेबसाइट के परफॉर्मेंस को गूगल सर्च कंसोल टूल के डेशबोर्ड टूल में चेक कर सकते है। जिससे आपको इंफॉर्मेशन मिलेगी कि आपकी वेवसाइट गूगल सर्च इंजन पर कैसे रैंक कर रही है। गूगल सर्च कंसोल पर आप को यूआरएल इनपेक्शंस की पूरी रिपोर्ट देता हैं।
गूगल सर्च कंसोल को पहले गूगल वेबमास्टर कहते थे। उसके बाद 2015 में इसका नाम परिवर्तन करके गुगल सर्च कंसोल कहा जाने लगा। इस टूल को बनाने का उद्देश्य यह था कि यह आपकी वेबसाइट की जानकारी गूगल को प्रदान कर सकें।
आप गूगल सर्च कंसोल टोल पर वेबसाइट परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने प्रत्येक पेज एवम् पोस्ट को वॉल्यूबल इनसाइट जैसे कि रैंकिंग कीवर्ड , क्राऊल एरर आदि भी चेक कर सकते है। इस टूल में वेबसाईट की रैंकिंग , इंडेक्सिंग, एरर एवम् ईस्यूस आपको रेडी कर दे सके। इसके जरिए आप अपनी वेवसाइट पर किसी भी यूआरएल को डिलीट कर सकते है ।
गूगल सर्च कंसोल में क्या विषेश क्या हैं?
यह वेबसाइट को कंट्रोल करने के लिए बहुत सारे फिचर्स उपल्ब्ध कराता है, जो की वेब साइट को इको फ्रेंडली बनाते हैं। यह ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग, इंडेक्सिंग, साइटमैप को समिट करता हैं।
फिचर्स
1. ओवरव्यू
2. परफारमेंस
3. यूआरएल इंस्पेक्शन
4. इंडेक्सिंग
5. कवरेज
6. यूआरएल रिमूव
7. मोबाईल असेबिलिटी
8. मैनुअल एक्सन
साइट परफॉर्मेंस
इसमें हमे टोटल क्लिक्स, टोटल इंप्रेशन, एवम सीसीआर की इंफॉर्मेशन मिल जाती है। इस में हमे यह भी मालूम पड़ता हैं कि कितने लोगो ने है साइट के वेबपेज पर क्लिक किया है। टोटल इंप्रेशन का अर्थ है कि आपका पोस्ट सर्च बार में कितनी बार खोजा गया।
यूआरएल इंस्पेक्शन
आप खुद की वेबसाइट में सभी यूआरएल को नॉर्मली गूगल सर्च कंसोल के यूआरएल इंस्पेक्शन ऑप्शन की हेल्प से लाइव इंस्पेक्शन कर सकते है, चेक कर सकते है।
मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको पसन्द आई होगी। गूगल सर्च कंसोल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर ने के लिए कॉमेंट करें।