हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग मुझे आशा है आप सब अच्छे होंगे, आज मै आप लोगो के लिए Top-5 Free WordPress Themes in Hindi ले कर आया हु। अगर आप भी परेशान है अपनी पुरानी theme से जिसकी speed और design कुछ ख़ास नहीं है, तो आज हम आप सभी लोगो के लिए 5 ऐसी best WordPress Theme ले कर आये है जिसकी speed बोहोत अच्छी है। Fast Loading Theme, Mobile Friendly Theme है, SEO Optimize Theme है, AdSense Approval Theme है, और तो और Design बोहोत अच्छा है इन पाँचो Themes का बिलकुल Premium Theme की तरह।
लेख पढ़ें:- हिंदी या इंग्लिश किस भाषा में ब्लॉग बनाये? || Hindi Blog Vs English Blog
Contents
Top-5 List Free WordPress Themes in Hindi || “5” ऐसी Free WordPress Themes जो बिलकुल Premium की तरह लगे।
1) ColorMag Theme
दोस्तों ये एक Free Theme है जो आपकी Website को Free में Premium Look देगी, वैसे तो इसका Paid Version भी है लेकिन ये Free में भी बोहोत अच्छा काम करती है। अगर आपका कोई blog है या आप इसे blogging के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो ये एक Perfect Theme है आपके लिए Free WordPress Themes in Hindi.
अगर आपका कोई news या magazine blog है तो ये आपके लिए सबसे Best Theme है, यहाँ पर आपको Free में बोहोत सारे Multiple Features मिल जाएंगे आप इसे अपने हिसाब से Customize कर सकते है।
ये एक Fast Loading और Mobile Optimize Theme है इसमें आपको बोहोत आराम से AdSense Approval भी मिल जाएगा।
Features And Other Specification Of ColorMag
- Mobile-Friendly Theme
- SEO Optimize Theme
- Fast Loading
- AdSense Approval Theme
- Sticky Menu
- Author Bio Box
- Responsive Design
- Scroll to Top Button
- WooCommerce Available
- Beautiful Fonts
2) BfastMag Theme
Free WordPress Themes in Hindi BfastMag ये theme मै खुद इस्तेमाल कर रहा हु और ये WordPress में बिलकुल Free में आपको मिल जायेगी, अगर मै अपना सुझाव दू तो मेरे लिए ये एक best theme है मै इसे पिछले बोहोत सालो से इस्तेमाल कर रहा हु। इस theme की सबसे ख़ास बात ये है की इसकी design और color बोहोत attractive है आप इसे बोहोत आसान तरह से Customize कर सकते है।
अगर मै negative points की बात करू तो इसमें आपको breadcrumbs की सुविधा नहीं मिलेगी उसके लिए आपको Header & Footer Plugin Download करना पड़ेगा और उसमे breadcrumbs का code लगाना पड़ेगा तभी आपकी website में breadcrumbs दिखाई देंगे।
अगर इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी स्पीड में आपको थोड़ा सा compromise करना पड़ेगा क्युकी मुझे इसकी speed उतनी ख़ास नहीं लगी। बाकी सब तो इस theme में अच्छा है ये theme simple और sweet है।
Features And Other Specification Of BfastMag
- Mobile Friendly
- SEO Friendly Theme
- AdSense Approval Theme
- Easily Customization
- Sticky Menu
- Author Bio Box
- Responsive Design
- Multi Style Drop-down Menu
- Featured Grid Slider
- Beautiful Layout
3) Vantage Theme
दोस्तों इस Theme को भी मैंने personally इस्तेमाल करा हुआ है, ये theme भी बोहोत अच्छी है flexible multipurpose WordPress theme है। आप इसे किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है चाहे आपका blog हो या फिर business related website.
यहाँ पर आपको बोहोत सारे plugin जो की Site Origin के साथ compatible है आपको मिलते है। इस theme का इस्तेमाल आप e-commerce, business, portfolio, और online store के लिए कर सकते है।
Features And Other Specification Vantage
- SEO Friendly Theme
- Mobile Responsive
- Woo Commerce Support
- Powerful Page Builder
- Widgets Bundles
- CSS Editor
- Retina Support
- Beautiful Layout
- Easily Customization
4) Hueman Theme
दोस्तों अगर आप एक blog सुरु करना चाहते है या अपने blogging website के लिए आपको कोई अच्छी theme नहीं मिल रही, तो आप Hueman Theme का इस्तेमाल करे। इस theme का design और front layout मुझे काफी पसंद आया ये बोहोत हे सुन्दर theme है Free WordPress Themes in Hindi.
ये एक high rated free WordPress Magazine theme है इसे, especially magazine और blog के लिए ही बनाया गया है, ये एक resposive theme है।
Features And Other Specification Hueman
- Mobile-Friendly Theme
- SEO Friendly Theme
- Beautiful Layout
- AdSense Approval Theme
- Fast Loading Theme
- Excellent Design
- Compatible with all major browsers
- Awesome Font
- Post Formate
5) NewsPaper X Theme
दोस्तों NewsPaper X ये theme अब तक की सबसे best theme है, अगर आपको blogging के लिए सबसे अच्छी theme चाहिए तो आप इसे आँख बंद कर के install कर ले। क्युकी दोस्तों इसमें बोहोत सारे features है आपको इसमें बोहोत सारे customization के option मिलेंगे ये AMP भी support करता है और आप इसमें अलग से Ads भी लगा सकते है जिसके लिए आपको कोई दूसरा plugin नहीं download करना पड़ेगा।
NewsPaper X एक बोहोत ही आकर्षित theme है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला theme है। लेकिन एक बुरी खबर ये है की आपको इसके पैसे देने पड़ेंगे, जी हां दोस्तों ये एक Paid Theme है, लेकिन अगर आप इसे Free में बिना कोई पैसे दिए इस्तेमाल करना चाहते है तो मै आपको बताऊंगा की आप इस theme को free में कैसे इस्तेमाल कर सकते है ।
Free WordPress Themes in Hindi अगर आप इस theme को बिलकुल free में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप मुझे comment में बताये मै आपके लिए एक पोस्ट लाऊंगा जिसमे आपको ये theme free में कैसे इस्तेमाल करते है तो जल्दी से जाइये comment box में और कमेंट करिये जितने ज्यादा कमेंट आएंगे मै उतनी जल्दी आपके लिए blog लाऊंगा इस पर।
Features And Other Specification NewsPaper X
- Fast Loading
- Easy Customization
- AdSense Approval
- Mobile Friendly
- Amp Feature
- Attractive Layout and Design
- Demo Import
- Use Social Media Icon
- Light Weight Theme
- Many Other Options
लेख पढ़ें:- What is SEO in Hindi? SEO क्या है? || जाने On-Page SEO, Off-Page SEO, Advance SEO in Hindi
निष्कर्ष :
तो दोस्तों ये थी Top-5 Free WordPress Themes in Hindi, अगर आप इन themes का इस्तेमाल करते हो तो आपका blog पहले से काफी boost हो जाएगा और speed भी बोहोत अच्छी हो जायेगी मैंने इन सारी themes को खुद इस्तेमाल करा है। इसमें से सबसे पसंदीदा Theme मुझे NewsPaper X लगी जिसमे आपको बोहोत सारे features और customizations के options मिल जाते है।
दूसरी नंबर पर आती है ColorMag ये theme भी बोहोत अच्छी है और काफी fast loading theme है आप इसे भी अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। तीसरी जो theme है BfastMag ये theme बोहोत मस्त है और आप इसे easily customize कर सकते है कोई ज्यादा problem नहीं होगी सिर्फ एक से दो click में ये अच्छे से set हो जायेगी।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है आप लोगो से अगले blog post में, अगर आप लोगो को मेरा ये blog post पसंद आया हो तो please मुझे comment करे जिससे मुझे motivation मिलेगी और मै आपके लिए और भी अच्छी अच्छी post लाता रहूँगा।