Top-10 Best WordPress Plugins in Hindi – 10 ऐसे Best WordPress Free Plugins जो आपको जरूर इस्तेमाल करने चाहिए।
Best free plugins for WordPress 2020 – हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग, मुझे आशा है आप सभी अच्छे होंगे। आज के इस article में हम जानेंगे 10 ऐसे WordPress plugins के बारे में जो आपको बोहोत काम आएंगे आपके blogging journey में।
अगर आप एक सफल blogger बनना चाहते है तो आपको WordPress में आना ही होगा, कुछ लोग Blogger में ही blogging करते है और उनको बोहोत समय लग जाता है।
जो लोग free के चक्कर में अपना टाइम और पैसा Blogger में बर्बाद करते है उनसे मै यही कहना चाहूंगा, अगर आप एक सफल blogger बनना चाहते है और बोहोत सारा पैसा कामना चाहते है तो आपको Blogger को छोड़ कर WordPress में आना होगा।
मै WordPress को इस लिए prefer कर रहा हु क्युकी यहाँ पर आप अपनी website को next level पर ले जा सकते है। यहाँ पर आप बोहोत सारा customization कर सकते है, यहाँ पर आपको बोहोत सारे free plugins मिल जाएंगेऔर आप जैसी website चाहते है वैसी website बना सकते है।
तो दोस्तों ये तो बात हो गयी WordPress और Blogger की अब बात करते है अपने आज के topic की, आज हम लोग top-10 Best WordPress free plugins के बारे में जानेगे जो आपकी blogging life को और भी ज्यादा आसान कर देंगे।
लेख पढ़ें:- Top-5 Premium दिखने वाली Free WordPress Themes in Hindi जिसे आप Free में इस्तेमाल कर सकते है
Contents
- 1 Top-10 Best Free WordPress Plugins in Hindi – Top-10 ऐसे WordPress Plugins जो हमे जरूर इस्तेमाल करने चाहिए
- 1.1 1) Yoast SEO (5+ Million Active Installations)
- 1.2 2) Contact Form 7 (5+ Million Active Installations)
- 1.3 3) UpdraftPlus WordPress Backup Plugin (3+ Millionये Active Installations)
- 1.4 4) MailChimp Forms by MailMunch (40,000+ Active Installations)
- 1.5 5) WP-Optimize – Clean, Compress, Cache (900,000+ Active Installations)
- 1.6 6) Smush (1+ Million Active Installations)
- 1.7 7) AMP for WP – Accelerated Mobile Pages (100,000+ Active Installations)
- 1.8 8) Ad Inserter (200,000+ Active Installations)
- 1.9 9) Insert Headers and Footers (1+ Million Active Installations)
- 1.10 10) TablePress (800,000+ Active Installations)
Top-10 Best Free WordPress Plugins in Hindi – Top-10 ऐसे WordPress Plugins जो हमे जरूर इस्तेमाल करने चाहिए
1) Yoast SEO (5+ Million Active Installations)
Best free blog plugins for wordpress – Yoast SEO plugin एक बोहोत ही अच्छा plugin है, इसकी मदद से आप बोहोत आराम से SEO कर सकते है अपनी website का। यहाँ पर आपको SEO के advance features भी मिलते है जिनकी मदद से आपका On-Page SEO बड़े आराम से हो जाता है।
ये plugin content analysis का काम बोहोत अच्छे से करता है जिसकी मदद से आपकी website Google पर rank होने लगती है।
इस plugin की मदद से आप Meta Title और Meta Description, Slug बोहोत आराम से customize कर सकते है। अगर आप इसके सारे features इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका premium version ले सकते है। नहीं तो ये free में भी bohot सारे features allow करता है।
2) Contact Form 7 (5+ Million Active Installations)
दोस्तों जैसा की आप जानते है हर blog और website में Contact Us Page तो जरूर होता है, जिससे user आपसे आसानी से contat कर सके। तो आप अपनी website के Contact Us page में इस plugin Contact Form 7 का इस्तेमाल कर के अपनी वेबसाइट को और भी attractive और user-friendly बना सकते हो।
आप यहाँ अपनी website के Countact Us page पर आप अनेक तरह के Form लगा सकते हो यहाँ आपको बोहोत से अलग अलग प्रकार के form मिल जाएंगे।
3) UpdraftPlus WordPress Backup Plugin (3+ Millionये Active Installations)
दोस्तों ये एक बोहोत important plugin है जिसकी मदद से आप अपनी website का backup ले सकते हो। Best backup plugins for wordpress.
जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे हमारी website का डाटा hosting company के server में upload होता है और आज कल बोहोत से लोगो की website hack हो जाती है और उनकी website का डाटा भी चोरी हो जाता है, अगर आप UpdraftPlus WordPress Backup Plugin का इस्तेमाल करते है तो आप अपने डाटा को वापस से रिकवर कर सकते है। Best plugins for wordpress blog.
मै आपको सुझाव दूंगा की आप इस plugin का इस्तेमाल जरूर करे जिससे आपको future में कभी ऐसी कोई प्रॉब्लम न आये।
4) MailChimp Forms by MailMunch (40,000+ Active Installations)
दोस्तों इस plugin की मदद से आप लोगो की email id इखट्टा (Collect) कर सकते हो जिससे आप बाद में उन्हें या अपने subscribers को latest update, notifications भेज सकते हो।
Best newsletter plugins for wordpress – ये plugin आपको बोहोत सारे features देता है जैसे आप अपनी website में PoPup का इस्तेमाल कर सकते हो। Best free popup plugins for wordpress.
इससे ये होगा जब भी आपकी website में कोई new visitor आएगा तो उसके सामने Popup open होगा और जो new visitor होगा वो अपनी email id आपको दे देगा। फिर आप उसी mail id पर अपने नए article या blog post का notification भेज सकते है। Best free WordPress plugins for email subscription.
5) WP-Optimize – Clean, Compress, Cache (900,000+ Active Installations)
जैसा की सभी को पता है Google सिर्फ उन्ही websites को ज्यादा prefer करता है ranking में जिनकी speed बोहोत अच्छी और fast होती है। तो अगर आप भी अपनी website को fast करना चाहते है तो ये plugin तुरंत install कर ले। Best free plugins to speed up wordpress.
ये plugin आपकी website की speed को कुछ हद तक fast कर देता है free में, ये आपकी website की images को compress कर देता है, और आपकी website में जितने भी pages है उन्हें cache कर देता है। जिससे आपकी website कुछ हद तक fast load होने लगती है।
6) Smush (1+ Million Active Installations)
Best image compression plugins for wordpress ये plugin भी आपकी website की speed को बडा देता है। Smush plugin आपकी website की images को compress कर देता है बिना उसकी quality को कम करे।
Image की वजह से हमेशा website की speed कम हो जाती है जिससे एक negative impact पड़ता है, ये plugin आपकी सारी images और pictures का size कम कर देता है और आपकी website पहले से fast load होने लगती है।
7) AMP for WP – Accelerated Mobile Pages (100,000+ Active Installations)
दोस्तों AMP plugin आपकी website को mobile version में बोहोत अच्छे से convert कर देता है जिससे आपकी website mobile-friendly बन जाती है। और किसी भी smartphone में अच्छे से open हो जाती है। Best amp plugins for wordpress
अगर आपकी website भी mobile में ज्यादा time लेती है open होने में तो आप इस plugin का जरूर इस्तेमाल करे जिससे आपके website और posts के pages बोहोत lite हो जाएंगे और वो किसी भी mobile या smartphone में बोहोत आराम से open हो जायेगी।
दोस्तों इस plugin का एक disadvantage है की अगर आपकी website पर Ads show होती है तो mobile में आपकी Ads बोहोत देर में load होगी जिससे आपकी earnings पर effect पड़ सकता है।
8) Ad Inserter (200,000+ Active Installations)
Best ad plugins for WordPress – ये plugin आपको Ads show होने में बोहोत मदद करता है, इसकी मदद से आप बोहोत आराम से अपनी website में कही भी Ads show करवा सकते है। इस plugin की मदद से आप amp और mobile के मुताबिक Ads show करवा सकते है।
अक्सर हमें कोई न कोई code अपनी website में लगाना होता है जैस Google Analytics, Webmaster या Google Adsense का तो हम इस plugin की मदद से Head और Body में आराम से किसी भी code को लगा सकते है और फिर उसे हटा भी सकते है इससे आपकी website या Theme पर कोई भी effect नहीं पड़ेगा।
दोस्तों अगर आपको coding समज नहीं आती, या अगर आपको कोई भी कोड अपनी website में लगाना होता है तो इस plugin की मदद से आप easily अपनी website में code paste कर सकते है। Best free blog plugins for wordpress.
10) TablePress (800,000+ Active Installations)
Best plugins for wordpress blog – दोस्तों अगर आप अपनी Post को और भी ज्यादा attractive बनाना चाहते हो तो आप TablePress plugin का इस्तेमाल जरूर करे इसकी मदद से आप अपनी website में table की form में content show करवा सकते हो।
अगर आप अपने blog post में table content का इस्तेमाल करते हो तो आपकी post Google में featured snnipt में आ सकती है जिससे आपको बोहोत अच्छा traffic मिलेगा।
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप भी अपनी WordPress website को एक अच्छा look देना चाहते है तो आप इन plugins को अपनी जरुरत अनुसार जरूर install करे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आज हम लोगो ने जाना 10 ऐसे best WordPress free plugins जो आपको जरूर इस्तेमाल करने चाहिए।
मुझे आशा है आप सभी लोगो को हमारा ये blog post जरूर पसंद आया होगा, अगर पसंद आया तो please मुझे कमेंट करे जिससे मुझे motivation मिलेगी और हम आप सभी लोगो के लिए अच्छे अच्छे post इसी तरह लाते रहेंगे।
अगर आपने हमारी website “Blogging Beast” को subscribe न करा हो तो please हमारे Newsletter form को जरूर join करे जिससे आपको हमेशा latest update मिलती रहेगी। तो अपना ध्यान रक्खे मिलता हु आप सभी से अगले post में।