Amuse Music Distribution App क्या है? – आपने कई बड़े Music Artist को देखा होगा जो म्यूजिक बनाकर रोजाना लाखों रुपए कमा रहे हैं यदि आप भी म्यूजिक गाने या फिर बनाने का शौक रखते हैं और अपने द्वारा बनाए गए music को बेच कर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं। तो आपके लिए आज हम आज Amuse Music Distribution App के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं यह अभी तक का सबसे बेस्ट Music Distribution App है।
जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा बनाये गए Music को world के best Artist को Distribution करके पैसे कमा सकते है। यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारे ब्लॉक पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा।
Contents
Amuse Music Distribution App क्या है?
Amuse Music Distribution App एक बहुत ही पॉपुलर Android app है। जो 6 मार्च 2017 को लांच किया गया था इस एप्लीकेशन को अभी तक 500K+ से भी ज्यादा लोग अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड कर चुके है। यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो तरह तरह के म्यूजिक और बीट्स बनाते हैं।
इस एप्लीकेशन का आप अपने म्यूजिक अथवा बीट्स को online Distribution करने में मदद करता है। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने म्यूजिक को फेमस आर्टिस्ट के साथ डिसटीब्यूट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Amuse Music Distribution App को यदि आप Download करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ आसान steps का Follow करके आप easily से इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है।
Read More – Telly And Mobile App क्या हैं? | What Is Telly And Mobile App In Hindi
Amuse Music Distribution App के फीचर्स
इस एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने की प्रोसेस के बारे में जानने से पहले इस में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए जो नीचे दिए गए है-
- यह app आपके Music Career को बनने में आपकी काफी हेल्प कर सकता है इस App में आपको 100% Music Rayalties का फीचर देता है। ताकि आप आसानी से Music बना सके।
- Amuse Music Distribution App में आप अपने सभी Manager और profile को आसानी से manage कर सकते है और अधिक से अधिक Music Distribut कर सकते है।
- इसके माध्यम से आप आसानी से Instagram और TikTok पर आसानी से म्यूजिक बना सकते हैं।
- इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन के माध्यम अपनी खुद की म्यूजिक टीम बनाकर प्रोफेशनल तरीके से म्यूजिक ऑर्बिट तैयार कर सकते हैं।
Amuse Music Distribution Apk File कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप अपने म्यूजिक करियर को बढ़ाने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले आपको इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे?
- आप एंड्रॉयड फोन या फिर आई ओ एस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में प्ले स्टोर और एप स्टोर मौजूद होगा इसे ओपन कर ले।
- अब आप इसमें दिए गए सर्च फीचर पर क्लिक करके Amuse Music Distribution टाइप करें और सर्च के आइकन पर क्लिक कर दे।
- इतना करने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर यह बेहतरीन एप्लीकेशन देख पाएंगे जिसके सामने आपको एक इंस्टॉल बटन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे आपके स्मार्टफोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और फिर ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा।
निष्कर्ष
यदि आप म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप को तरह-तरह के म्यूजिक और बीट्स को तैयार करने के लिए टीम की आवश्यकता होगी और साथ ही अपनी म्यूजिक को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत होगी। जिसके लिए आप इस पोस्ट में बताए गए Amuse Music Distribution Apk को डाउनलोड कर सकते हैं।